Congress Observer: Congress handed over the responsibility of Rae Bareli to former CM Bhupesh Baghel...made Rae Bareli Observer.Congress Observer
Spread the love

रायपुर, 26 जनवरी। ED FIR in ACB : शराब और कोयला घोटाले को लेकर ईडी ने छत्तीसगढ़ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें 2 पूर्व मंत्री और विधायकों के नाम शामिल हैं। अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है। साथ ही बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भूपेश बघेल ने कहा कि 3 साल से ED और आईटी जांच कर रही है। जांच में पूर्व मंत्रियों का नाम नहीं था, लेकिन आज षडयंत्र के तहत कार्रवाई हो रही है। ये पूरी कार्रवाई लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 3 साल से ईडी और आईटी जांच कर रही है, अब एसीबी को कहा कि एफआईआर करें। जब ईडी और आईटी जांच कर रही थी तब ना यूडी मिंज का नाम था ना अमरजीत भगत का नाम था। आज अचानक एसीबी ने केस रजिस्टर करते हुए सभी नेताओं का नाम लिख दिया। सरकार प्रदेश के नेताओं को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है।

उन्होंने बीजेपी (ED FIR in ACB) पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूडी मिंज का दोष इतना था कि वो विष्णुदेव साय के खिलाफ चुनाव लड़े। एसीबी जांच का आदेश मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर से होता है। मुख्यमंत्री काफी छोटी सोच के हैं। जब एसीबी जांच कर रही है, तब किसी नेता का नाम नहीं आया था। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन्हें बदनाम किया जा सके।