दुर्ग, 08 अगस्त। ED IT Raid : शुक्रवार को शहर के नामचीन सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छापा मारा है। हालांकि आईपीएस कार्यालय पर भी छापेमारी की खबर है।
जिसमें एक आईपीएस अधिकारी और सराफा व्यवसायी के घर और परिसरों पर कार्रवाई शामिल रही। ये रेड दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में लक्षित की गई कार्रवाई का हिस्सा थीं।
शहर के नामचीन सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छापा मारा है। बताया जा रहा है कि सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई की गई है। ईडी और सीबीआई के अधिकारी संचालक से पूछताछ करने के साथ दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं।