ED Raid: Big news from Durg...! Rs 5 crore recovered from the divan of driver's house...ED team entered by breaking the door...see VIDEOED Raid
Spread the love

दुर्ग, 3 नवंबर। ED Raid : छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा है। ईडी की टीम ने दुर्ग जिले में रेड मारी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर में छापेमारी कर करोड़ों नगदी जब्त किया है। ईडी की इस करवाई को महादेव सट्टा एप से जोड़कर देखा जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिस ड्राइवर के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है, वह पूर्व में पार्षद के घर ड्राइव का काम करता था। ईडी की टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर जिस वक्त छापा मारी उस समय घर पर कोई नहीं था। ईडी की टीम घर के अंदर दरवाजा तोड़कर घुसी। जहां ED की टीम ने दीवान से लगभग 5 करोड़ रुपये नोट बरामद किया है। फ़िलहाल नोटों की गिनती की जा रही है। ईडी के इस छापेमारी कार्रवाई में एक महिला अफसर समेत 7 आधिकरी शामिल हैं।

You missed