ED Raid Breaking: Big breaking...! ED raids on 8 locations of SP leader Gayatri Prajapati...see VIDEOED Raid Breaking
Spread the love

लखनऊ, 14 मार्च। ED Raid Breaking : उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। ईडी की ये छापेमारी लखनऊ, अमेठी और मुंबई में 8 जगहों पर की जा रही है। बीती 16 जनवरी को हुई छापेमारी के दौरान एजेंसी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत मिले थे।

अमेठी में पूर्व मंत्री के घर पर छापेमारी के दौरान ईडी के कई अधिकारी मौजूद हैं। घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात हैं. गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति भी घर के अंदर मौजूद हैं। इसके अलावा गायत्री प्रजापति के करीबी के यहां भी ये छापेमारी हुई है। अमेठी के आवास विकास कॉलोनी और गंगागंज मोहल्ले में ईडी की ये छापेमारी चल रही है। इसके अलावा लखनऊ में एक महिला के घर पर भी रेड चल रही है।

गायत्री प्रजापति की करीबी महिला के नाम सुल्तानपुर रोड और गोसाईगंज में करोड़ों की जमीन है। यूपी पुलिस के एक बड़े अफसर से इस महिला का विवाद हुआ था तो अफसर के खिलाफ इसने एफआईआर भी कराई थी। इससे पहले ईडी की टीम ने 16 जनवरी को गायत्री के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान अमेठी और लखनऊ में छानबीन हुई थी, जिसमें एजेंसी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों (ED Raid Breaking) में निवेश के सबूत मिले थे।