Mahadev Satta App: FIR against 21 people including Bhupesh Baghel... CBI takes action in Mahadev Satta App caseMahadev Satta App
Spread the love

दुर्ग, 10 मार्च। ED Raids : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर ईडी की छापेमारी के बीच वे खुद बाहर आए और अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “इस संकट की घड़ी में आप मजबूती से खड़े रहे। मैं हाथ जोड़कर आपका आभार व्यक्त करता हूं।”

बता दें कि, ईडी के जाने के बाद आज भूपेश बघेल ने अपने समर्थको को संबोधन किया। सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल के आवास से लाखों रुपए जब्त करने की खबर भी सामने आई है।

नोट गिनने की मशीन भूपेश बघेल निवास ले जाया गया। ईडी सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े परिसर से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डॉक्यूमेंट जब्त किए गए हैं। ईडी चैतन्य बघेल के ठिकानों की तलाशी और एक्शन इकट्ठा किए गए साक्ष्यों और कुछ बयानों के आधार पर ले रही है। दावे के मुताबिक 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में चैतन्य भी एक की प्लेयर हैं। ईडी के मुताबिक चैतन्य बघेल को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।