कोरबा, 29 जनवरी। Eklavya Hostel : कोरबा से एक बड़ी खबर आ रही है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास में छोटे बच्चों से मारपीट का मामला सामने आया है। यह मारपीट कोई और नहीं बल्कि छात्रावास अधीक्षिका द्वारा किया जा रहा है।
छात्रावास की छात्राएं अधीक्षिका से तंग आकर 18 जनवरी से हड़ताल पर हैं। अधीक्षिका का व्यवहार बच्चों के प्रति काफी कठोर है। वह बच्चे को ठीक से खाना भी नहीं दे रही है और उसे पीटती भी है। बच्चों की मांग है कि उन्हें दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाए और अधीक्षिका को बदला जाए।
एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास में बच्चों से मिलने जब उनके परिजन पहुंचे थे तो छात्राओं ने छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्थाओं की शिकायत की थी। जब यह बात अधीक्षिका को पता चली तो उसने एक छोटी बच्ची के बाल खींचे और उसकी पिटाई कर दी। इस घटना से छात्रावास के छात्र दहशत में आ गये और सभी ने छात्रावास अधीक्षक की शिकायत कर जिला पंचायत का घेराव कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर आदिवासी विकास विभाग ने जांच टीम गठित कर जांच करायी, लेकिन पीड़ित बच्चियों का बयान नहीं लिया गया। दूसरी और परिजनों ने भी जिलाधिकारी और डिप्टी सीएम से शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि विभाग अधीक्षिका को बचाने का प्रयास कर रहे है।अधीक्षिका का पति भी छात्रावास में आता-जाता रहता है। परिजनों ने अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन (Eklavya Hostel) की चेतावनी दी है।