उदयपुर, 6 जून| Elderly Couple Wedding : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के गलंदर गांव में पारिवारिक प्रेम, परंपरा और सामाजिक स्वीकृति का एक अद्भुत दृश्य सामने आया। यहां 95 वर्षीय रामा भाई अंगारी और 90 वर्षीय जीवली देवी ने 70 वर्षों के लिव-इन संबंध के बाद पारंपरिक रीति-रिवाजों से विवाह किया।
इस जोड़े के आठ बच्चे और कई पोते-पोतियां हैं, जिन्होंने पूरे गांव के साथ मिलकर शादी को उत्सव का रूप दे दिया। समारोह में हल्दी, लग्न, बिंदौरी और डीजे डांस सहित सभी परंपराएं निभाई गईं।
सात दशक साथ, अब सामाजिक स्वीकृति
रामा और जीवली का साथ साल 1955 में शुरू हुआ। सामाजिक, आर्थिक परिस्थितियों के चलते उनका विवाह उस समय नहीं हो (Elderly Couple Wedding)सका। लेकिन जीवन के इस पड़ाव पर उन्होंने अपने रिश्ते को वैध सामाजिक पहचान देने का निर्णय लिया।
उनकी इच्छा को सुनकर बच्चों ने पूरे गांव के सहयोग से एक जून को हल्दी और लग्न की रस्में और चार जून को बारात-बिंदौरी का आयोजन किया।
बेटों-पोतों ने जमकर किया डांस
डीजे की धुन पर पोते-पोतियों, बेटों-बेटियों और गांववालों ने जमकर डांस किया। जीवली देवी और रामा भाई ने मंडप में बैठकर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और विवाह की रस्में पूरी (Elderly Couple Wedding)कीं। इसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन हुआ, जिसमें पूरे गांव ने भाग लिया।
कड़ी मेहनत से पाला परिवार
रामा भाई ने जीवनभर गुजरात में कुएं खोदने और खेती कर परिवार का पालन-पोषण किया। जीवली देवी ने 12 साल तक हैंडलूम पर काम किया और बाद में खेती की जिम्मेदारी संभाली। उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं, जिनमें से चार सरकारी सेवा में कार्यरत हैं।