प्रयागराज, 16 फरवरी। Elderly Woman Boarded Train : अभी महाकुंभ चल रहा है और हर रोज लाखों लोग संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं जो महाकुंभ से जुड़े हुए होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी महाकुंभ के कई वीडियो अब तक देखे ही होंगे।
कभी वहां पहुंचे लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है तो कभी वहां जाने के लिए ट्रेन की भीड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे महाकुंभ जाने वाली ट्रेन का बताया जा रहा है। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी नजर आ रही है। ट्रेन में बहुत सारे लोग भी नजर आ रहे हैं। वहीं एक अम्मा ट्रेन में चढ़ती नजर आ रही (Elderly Woman Boarded Train) है मगर वो किसी भी दरवाजे से अंदर नहीं चढ़ रही है बल्कि वो एक इमरजेंसी विंडो से अंदर जाते हुए नजर आ रही हैं।
अम्मा जिस तरह से बिना किसी मदद के अदंर चढ़ रही हैं, उसे देखकर आप भी कहेंगे कि अम्मा इस उम्र में भी काफी फिट हैं। वीडियो कब का है इसकी जानकारी तो नहीं है मगर कैप्शन में लिखा है, ‘पूरा रेलवे डरा हुआ है दादी से, महाकुंभ।’
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर shivajirastogi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया (Elderly Woman Boarded Train)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दादी को 21 तोपों की सलामी दी जाए।
दूसरे यूजर ने लिखा- कुछ भी हो जाए, कुंभ तो जाकर रहेंगे और डुबकी लगाकर रहेंगे, जय हो गंगा माई की। तीसरे यूजर ने लिखा- वो मुझसे ज्यादा फिट हैं। चौथे यूजर ने लिखा- दादी जी कमबैक कर रही हैं अपने नए अंदाज में। एक अन्य यूजर ने लिखा- रेल मंत्रालय सोच रहा है कि खिड़की थोड़ा और ऊपर कर दिया जाए।