Election: In just 20 years, Shaurya Pratap Judev became the vice president of the district panchayat...reached the court of Aghoreshwar to seek blessingsElection
Spread the love

जशपुर, 14 मार्च। Election : जशपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। बलरामपुर में जिला पंचायत सदस्यों का प्रथम सम्मेलन जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया।

इस सम्मेलन में सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही जिला पंचायत में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा हुई।  इसके बाद दिलीप सिंह जूदेव के पोते शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने अघोरेश्वर के दरबार में पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया।

जशपुर में नई सरकार का गठन

जशपुर जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना दबदबा कायम रखा। अध्यक्ष पद पर सालिक साय और उपाध्यक्ष पद पर शौर्य प्रताप सिंह जूदेव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस बड़ी जीत के साथ भाजपा ने जिले की सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 14 सदस्य वाली जिला पंचायत में बीजेपी को 11 सदस्यों का समर्थन है। वह सबसे मजबूत स्थिति में है।

भाजपा समर्थित डीडीसी सालिक साय ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा था। उनके खिलाफ किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।जिसके बाद सालिक साय को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित डीडीसी शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने भी नामांकन दाखिल किया। विपक्ष की ओर से कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा, जिससे शौर्य प्रताप सिंह जूदेव भी निर्विरोध जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचित हो गए।

जनता का जताया आभार

अध्यक्ष सालिक साय और उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने निर्वाचित होने के बाद जनता का आभार जताया और कहा कि वे जिले के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देंगे। क्षेत्र में चौतरफा विकास करेंगे। जशपुर के जिला पंचायत चुनाव में विपक्ष काफी कमजोर दिखा। उनकी तरफ से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। जिसकी वजह से बीजेपी ने धाकड़ जीत दर्ज की है। बता दें कि, 12 जिलों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का सीट अनारक्षित था, जिसमें से 9 जिलों में ओबीसी अध्यक्ष और 8 जिलों में ओबीसी उपाध्यक्ष (Election) चुने गए हैं।