भोपाल, 12 अक्टूबर। Election Breaking : मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के पार्टी बदलने का क्रम जारी है। वहीं टिकट वितरण के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में भी नेताओं की नाराजगी सामने आ रही है। नेता अपने हिसाब से जिस पार्टी में भविष्य सुरक्षित नजर आ रही है उसमें जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के सागर जिले में बीजेपी को एक और झटका लगा है। बीजेपी नेता सुधीर यादव ने बीजेपी छोड़ दी है। उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि सुधीर यादव सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे हैं। वे बंडा विधानसभा से बीजेपी टिकट चाह रहे थे। उनकी जगह बीजेपी ने वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। साल 2018 में सुधीर यादव को बीजेपी ने सुरखी से टिकट दिया था। बताया जाता है कि सुधीर यादव कांग्रेस के संपर्क में है। कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो सुधीर यादव (Election Breaking) निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।