ELECTION BREAKING : BSP प्रत्याशियों ने जारी की चौथी सूची…31 लोगों को बनाया उम्मीदवार…यहां देखें पूरी लिस्ट

Spread the love

भोपाल, 15 अक्टूबर। ELECTION BREAKING : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। इस लिस्ट में 31 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है।

बसपा ने इस सूची में महेश कुशवाहा को महाराजपुर, नवल सिंह धाकड़,कोलारस, मनोज सिंह रजक खुरई, अमरनाथ पटेल देवतालाब, देवसर से शिव शंकर साकेत, बहोरीबंद से गोविंद पटेल समेत कुल 31 लोगों (ELECTION BREAKING) को शामिल किया है। 

देखिए पूरी सूची-