रायपुर, 12 अगस्त। Election Campaign : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का कांग्रेस रविवार को शंखनाद करने जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चुनावी साल में बड़ी आम सभा करने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी ने बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा जिले में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया है। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी और आम लोगों की भीड़ जुटने का कांग्रेस ने दावा किया है। वहीं मल्लिकार्जुन खरगे दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़े स्तर पर तैयारी की है।
कांग्रेस का भरोसे का सम्मेलन कल से शुरू हो रहा है। अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल इसमें हिस्सा लेंगे। इस दौरान सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा। इस दौरान सीएम ने आज पत्रकारों के कई सवालों के बैक टू बैक आधा दर्जन से ज्यादा सवालों के जवाब दिये।
शिक्षक प्रमोशन में संशोधन लिस्ट पर फिलहाल अभी भी सस्पेंश बना हुआ है, क्योंकि मुख्यमंत्री से जब इस मामले में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में विभागीय मंत्री व अधिकारी से सवाल पूछना होगा। आपको बता दें कि प्रदेश में हुए बड़े पैमाने पर पोस्टिंग में सशोधन में गड़बड़ी की शिकायत राज्य सरकार को मिली थी। शिक्षा मंंत्री ने इस मामले में सभी कमिश्नर से जांच रिपोर्ट मंगायी थी। जिसके आधार पर चार संयुक्त संचालक सहित 12 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था।
पिछले दिनों समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री ने संशोधित किये गये पोस्टिंग आदेश को रद्द करने का आदेश दिया था, लेकिन उस निर्देश के बाद अब तक विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक करीब साढ़े चार हजार शिक्षकों का पोस्टिंग आदेश संशोधित हुआ था। आरोप है कि इस मामले (Election Campaign) में बड़े पैमाने पर लेनदेन की कार्रवाई भी हुई थी।