रायपुर, 12 अक्टूबर। Election Commission Big Action : निर्वाचन आयोग ने चुनावी इतिहास में अब तक की सबसे बड़ा एक्शन लेते हुए आचार संहिता प्रभावशील होने के तीसरे दिन ही बड़ी संख्या में कलेक्टर, एसपी और सचिवों को हटा दिया।
चुनाव आयोग की गाज सबसे ज्यादा तेलंगाना में गिरी है। आयोग ने एक झटके में वहां के 4 कलेक्टरों और 13 जिलों के एसपी को हटा दिया है। राजस्थान के 1 कलेक्टर और 3 एसपी की चुनाव आयोग ने छुट्टी कर दी है। इसी तरह मध्य प्रदेश में 2 जिलों के कलेक्टर और दो ही जिलों के एसपी को आयोग ने कुर्सी छोड़ने का आदेश दिया है। इधर, छत्तीसगढ़ में 2 कलेक्टर और 3 एसपी को तत्काल प्रभाव से जिलों से हटा दिया गया है।
कलेक्टर और एसपी के साथ ही आयोग ने 4 सचिव और एडिसन एसपी रैंक के अफसरों को भी हटा दिया है। सचिव रैंक के जिन अफसरों को हटाया गया है उनमें छत्तीसगढ़ के विशेष मनोज सोनी (Election Commission Big Action) भी शामिल हैं।