Election Commission: Rajya Sabha by-elections on 6 seats in 4 states on December 20, Election Commission gave informationElection Commission
Spread the love

Rajya Sabha by-elections 2024 : चार राज्यों की छह छीटों पर 20 दिसंबर को राज्यसभा के उपचुनाव होने वाले हैं। इस बात की घोषणा मंगलवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने की है। जिन राज्यों में राज्यसभा उपचुनाव होने वाले हैं, उनमें आध्र प्रदेश की 3 और ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा की 1-1 सीट शामिल है।

आंध्र प्रदेश की तीन सीट खाली होने के पीछे का कारण वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्य वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीड़ा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया ने अगस्त महीने में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि, यादव और कृष्णैया का कार्यकाल 21 जून, 2028 को खत्म होने वाला था। वहीं, मोपीदेवी का कार्यकाल 21, 2026 में खत्म होने वाला था।

हरियाणा और ओडिशा में राज्यसभा उपचुनाव

इधर, हरियाणा विधानसभा चुनाव (Election Commission) में विधायक चुने जाने के बाद बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने अपनी राज्यसभा सीट खाली की। वहीं, ओडिशा से सुजीत कुमार ने लोकसभा चुनाव के बाद अपनी राज्यसभा सीट छोड़ दी।

इसके बाद उन्हें बीजू जनता दल द्वारा निष्कासित किया गया। उनका कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था। वह साल 2026 अप्रैल के महीने में सेवानिवृत होने वाले थे।

बता दें कि, हाल ही में लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसमें ओडिशा में बीजेपी की सरकार और आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी। आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और ओडिशा में बीजेपी में राज्यसभा उपचुनाव में पलड़ा भारी रहेगा। वहीं, पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस और हरियाणा में बीजेपी का दबदबा रहेगा।