नई दिल्ली, 01 मई। Election Date Changed : कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित करने की मांग पर सवाल उठाया था। तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर कुछ राजनीतिक दलों ने मौसम का हवाला देकर मतदान टालने की मांग की थी। अब इस मांग को लेकर भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बड़ा फैसला लिया है. ECI ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर मतदान टल दिया है। जानकारी के मुताबिक, अब इस सीट पर छठे चरण यानि 25 मई को वोटिंग होगी।
चुनाव टालने की वजह
बता दें कि पिछले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यही कारण है कि कुछ राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से कहा था- कि हालिया बर्फबारी और भूस्खलन के कारण अनंतनाग और राजौरी को जोड़ने वाला मुगल रोड अवरुद्ध हो गया है, जिससे चुनाव प्रचार प्रभावित हो सकता है। महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित करने की मांग पर सवाल उठाया था, और मंगलवार को ईसीआई ने इस लोकसभा सीट पर मतदान टाल दिया।
अनंतनाग सीट पर 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर कहा- कि अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के लिए सिर्फ मतदान की तारीख बदली गई है। वोटिंग की तारीख को छोड़कर अन्य कोई बदलाव नहीं हुआ है। ECI ने कहा नामांकन दाखिल करने, जांच और वापसी सहित सभी वैधानिक प्रक्रियाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। आयोग ने बताया अनंतनाग सीट पर 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और उसके द्वारा किसी प्रॉक्सी उम्मीदवार का समर्थन करने की संभावना है।
महबूबा मुफ्ती और मियां अल्ताफ के बीच मुकाबला
सूत्रों की मानें तो बीजेपी-जेकेपीसी ‘अपनी पार्टी’ के प्रत्याशी जफर मिन्हास का समर्थन कर सकती हैं। अब इस सीट पर मुख्य मुकाबला महबूबा मुफ्ती और (Election Date Changed) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद के बीच होने की संभावना है।