Election in-Charge Appointed : भाजपा ने छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी किए नियुक्त…सूची देखें

Spread the love

नयी दिल्ली, 27 मार्च। Election in-Charge Appointed : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अलग-अलग राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।बीजेपी द्वारा जारी चुनाव प्रभारियों की सूची के अनुसार नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

बता दें कि बीजेपी ने जिन चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की है, उसमें 10 राज्यों के चुनाव प्रभारी और 5 राज्यों के चुनाव सह-प्रभारी शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी ने जिन राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है उनमें छत्तीसगढ़, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र, मेघायल, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, तेलंगाना और त्रिपुरा शामिल हैं। जबकि अंडमान और निकोबार, दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लिए सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है।