Election Search Operation: Sad news...! BSF jawan dies due to grenade explosion...was deployed on election duty...Sad VIDEOElection Search Operation
Spread the love

दंतेवाड़ा, 5 नवंबर। Election Search Operation : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित मतदान करवाने के लिए सेना और पुलिस बल लगातार सर्चिंग ऑपरेशन कर रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को BSF जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली थी, इस दौरान जवान के पास रखा हैंडग्रेनेड अचानक फट गया इससे उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव के लिए बीएसएफ (BSF) की टीम कटेकल्याण थाने में रूकी हुई थी। इस दौरान बीएसएफ C / 70 चार्ली कंपनी के हेड कांस्टेबल बलबीर चंद के पास रखा हैंड ग्रेनेड फट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हेड कांस्टेबल बलबीर चंद हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। दंतेवाड़ा में वे चुनाव ड्यूटी पर तैनात (Election Search Operation) थे।