Election: Sorry Rahul my brother...! This is how the singer left BJP and joined Congress... Watch the video hereElection
Spread the love

नई दिल्ली, 28 अगस्त। Elections : हरियाणा चुनाव नजदीक है और दलबदलू नेताओं की आवाजाही शुरू हो चुकी है। इस क्रम में बीजेपी से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद बाद हरियाणा सरकार के विशेष प्रचार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष और हरियाणवी गायक जय भगवान मित्तल उर्फ ​​रॉकी मित्तल कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान कैथल में राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। 

रॉकी मित्तल राहुल गांधी से खास अंदाज में माफी मांगते हुए पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने मंच से राहुल को संबोधित करते हुए एक गाना गाया और बीजेपी में रहते हुए की गई तमाम टिप्पनियों के लिए कांग्रेस सांसद से माफी भी मांगी। उनके इस अंदाज में कांग्रेस में शामिल होने का वीडियो भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक्स पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मुझे माफ़ करना राहुल मेरे भाई… BJP नेता Rocky Mittal ने माफी मांगते हुए कुछ इस अंदाज में Congress Join की।”

रॉकी ने 1 अगस्त को बीजेपी छोड़ी

रॉकी मित्तल ने 1 अगस्त को बीजेपी छोड़ दी थी और आरोप लगाया था कि उनके निस्वार्थ काम के बावजूद पार्टी ने उनकी अनदेखी की और पिछले चार सालों में उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए। कांग्रेस में शामिल होने से पहले मित्तल ने कहा कि उन्होंने पिछले 14 सालों में भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 200 से अधिक गाने लिखे/गाए और फिर भी उन्होंने उन्हें जेल में डाल दिया गया।

राहुल गांधी ने कभी मेरी शिकायत नहीं की: मित्तल

रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉकी ने कहा, “मैंने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी के खिलाफ गाने बनाए, लेकिन उन्होंने मेरे साथ कुछ नहीं किया और मेरे खिलाफ कभी शिकायत भी दर्ज नहीं की। अब मुझे लगता है कि मैं गलत था। मैंने पिछले 14 सालों में उनके खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया।” 

2021 में जेल गए थे रॉकी मित्तल

बता दें कि 13 मार्च 2021 को उन्हें 2015 के एक मामले में पुलिस ने गिरफ़्तार किया था, जब उन्होंने कैथल में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक जज के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और मारपीट की थी। बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया और जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं इससे पहले रॉकी मित्तल राहुल गांधी को लेकर कई विवादित बोल वाले गीत भी गा चुके हैं, जिनको लेकर कई बार स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उन्हें चेतावनी (Elections) तक दी थी।