Spread the love

बस्ती, 04 जनवरी| Electricity Bill Worth Crores : यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है। मोलहु नाम के गरीब किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया, जिसे देखने के बाद मोलहु चकरा गया।

उस का दिल जोर जोर से धड़कने लगा। इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। मोलहु ने कहा कि जितना बिजली का बिल आया है उतनी उस की पूरी प्रॉपर्टी बेच कर भी बिल नहीं चुका सकता है। इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल जमा नहीं कर सकते’

गरीब किसान का कहना है कि उनके पास इतनी संपत्ति भी नहीं है कि वे इस बिल का भुगतान कर सकें। उनकी चिंता अपनी बेटी की शादी को लेकर भी (Electricity Bill Worth Crores)है। उन्होंने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।

बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के मोलहु ने 2014 में एक किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बकाया 75 हजार बकाया आया था और एक महीने बाद उनका बिल 7 करोड़ 33 लाख आ गया।

मोलहू ने कहा, ”जब हमको करोड़ों के बकाया बिल के बारे में बताया गया तो चक्कर आ गया। बिजली का बिल सुनकर मुझे हार्ट अटैक आने वाला है। मेरी एक लड़की है उसकी शादी कौन (Electricity Bill Worth Crores)करेगा। 7 करोड़ से ज्यादा बिजली का बिल आया है, हमारी पूरी प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल नहीं जमा कर सकते।”