दंतेवाडा, 05 जनवरी। Encounter Between Police And Naxalites : छत्तीसगढ़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर आ रही है। मुठभेड़ में DRG के हेड कांस्टेबल के शहीद होने की खबर है। शहीद जवान का नाम सन्नू कारम है। बस्तर पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है।
नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 03/01/2025 को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई (Encounter Between Police And Naxalites)थी। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य दिनांक 04/01/2025 के शाम से रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए है। सर्च में AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद हुए (Encounter Between Police And Naxalites)है। मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए। मुठभेड़ एवं सर्च अभियान जारी है।
जवान के शहीद होने पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया में किए अपने पोस्ट में कहा कि मुठभेड़ में डीआरजी के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम के शहीद होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है| उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान बहुत ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं, और उसके खात्मे तक यह लड़ाई जारी रहेगी|