Spread the love

ग्वालियर, 15 दिसम्बर| Engineer Beaten : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक सब इंजीनियर की पिटाई का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती आरोपी को चप्पल से पीट रही है और उस पर गंभीर आरोप लगा रही है। वहीं, पिट रहा व्यक्ति आसपास मौजूद लोगों से उसे बचाने की बात कह रहा है।

आरोपी इंजीनियर सरकारी रेस्ट हाउस में महिला से मिला था। महिला का आरोप है कि यहां आरोपी ने उसके साथ गलत संबंध बनाने का प्रयास किया। इसके बाद उसने पिटाई की है।

मामला ग्वालियर जिले की डबरा तहसील का है। यहां एक युवती ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में जो व्यक्ति मार खाता हुआ दिख रहा (Engineer Beaten) है। वह लोक निर्माण विभाग का सब इंजीनियर है। वीडियो में युवती सब इंजीनियर को चप्पलों से पीट रही है। घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाया रेस्ट हाउस

बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग का सब इंजीनियर युवती को काफी दिनों से नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था और इसी बहाने सब इंजीनियर ने युवती को डबरा सीटी थाना क्षेत्र के शासकीय रेस्ट हाउस में (Engineer Beaten) बुलाया। यहां वह युवती से गलत संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान युवती ने सब इंजीनियर की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

पहले रेस्ट हाउस के अंदर फिर बाहर हुआ बवाल

वीडियो में युवती पहले रेस्ट हाउस के अंदर सब इंजीनियर से मारपीट करते हुए यह कहते नजर आ रही हैं कि वह उस व्यक्ति को भाई मानती थी और उसने तो गलत फायदा उठाना चाहा, उसका जीवन बर्बाद कर दिया। इसके बाद युवती उस व्यक्ति को रेस्ट हाउस के बाहर ले जाकर चप्पलों से मरती हुई नजर आ रही है और पुलिस को बुलाने की बात कह रही है।

वहीं मार खा रहा व्यक्ति आसपास के लोगों से उसे बचाने की बात कह रहा (Engineer Beaten) है। वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा है और युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।