Spread the love

नई दिल्ली, 11 फरवरी। Engineer Big Feat : मोटी कमाई, आलीशान घर, सभी लोगों का ये सपना होता है। लेकिन हर किसी के नसीब में ये सब नहीं होता। कोई छोटे से घर में रहता है तो कोई झुग्गी-झोपड़ी में, लोग अपनी हैसियत के अनुसार ही अपना घर बनवाते हैं और उसी में अपना जीवन यापन करते हैं।

लेकिन हाल में ही सोशल मीडिया पर एक ऐसे घर का वीडियो वायरल हो रहा जिसे देख लोग इसे घर मानने को तैयार ही नहीं हैं। हो भी भला क्यों, ये घर किसी भी एंगल देखने में घर नहीं लगता।

3 फीट में बना 3 मंजिला इमारत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घर का वीडियो इंस्टाग्राम @smart_amroha नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया (Engineer Big Feat)है कि यह तीन मंजिला घर मात्र तीन फीट की जमीन पर बना हुआ है। घर को गुलाबी और नीले रंग से रंगा गया है।

भले ही ये घर देखने में केवल खिलौना जैसा दिख रहा हो लेकिन असल में ये घर भरा-पूरा एक तीन मंजिला मकान है। घर के नीचे दरवाजे की जगह एक शटर लगा हुआ है। वहीं, घर में एक छोटा सा कमरा, सीढ़ी और कई अन्य जरूरी सुविधाएं भी दी गई हैं।

इंजीनियरिंग के इस नमूने को देख लोग हुए हैरान

इस संकरी सी जगह में तीन मंजिले इमारतों को देख हर कोई हैरान है। लोगों को यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि आखिर इस घर में भला कोई कैसे रहता (Engineer Big Feat)होगा। यूं तो लोगों ने इंजीनियरिंग के तमाम नमूने देखे होंगे लेकिन इस तरह का नमूना इंजीनियरिंग की दुनिया को और भी दिलचस्प बनाता है।

इस अनोखे घर के वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कोई इस घर को लिफ्ट बता रहा है तो कोई गली की जमीन पर कब्जा कर बनाया हुआ घर बता रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Imran Malik (@smart_amroha)