मधुबनी, 13 फररवरी। Entered Breaking Glass AC Coach : बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कई लोग ट्रेन के एसी कोच की खिड़कियों में लगे शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी है।
दरवाजे पर भारी भीड़ लगी हुई है, लेकिन किसी के भी अंदर घुसने की जगह नहीं है। ऐसे में कई लोग खिड़कियों के शीशे तोड़ने में लगे हैं। किसी के हाथ में पत्थर है तो कोई लात मारकर पूरी खिड़की तोड़ने की कोशिश कर रहा है।
थोड़ी देर तक प्रयास करने के बाद लोग खिड़की तोड़ने में सफल हो जाते हैं और टूटी हुई खिड़की से ही कई लोग ट्रेन के अंदर दाखिल हो जाते (Entered Breaking Glass AC Coach) हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं।
स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का वीडियो
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो दो दिन पुराना है। यह मधुबनी रेलवे स्टेशन का है। जिस ट्रेन के एसी कोच के शीशे तोड़े जा रहे हैं। उसका नाम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस है। घटना के संबंध में ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की काफी भीड़ (Entered Breaking Glass AC Coach)थी। जनरल कंपार्टमेंट से लेकर एसी कोच में पैर रखने की जगह नहीं थी।
मधुबनी में हुई घटना
यात्री ने बताया कि कुछ लोग मधुबनी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। ट्रेन में पहले से ही भीड़ होने की वजह से डब्बे को बंद कर दिया गया था। इसके कारण मधुबनी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों ने ट्रेन के सभी एसी कोच के शीशे फोड़ (Entered Breaking Glass AC Coach) डाले। इसमें कई यात्री चोटिल हो गए हैं।
इस घटना के बाद से ट्रेन में सवार यात्रियों में रेल प्रशासन को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिली। यात्रियों का कहना था कि घटना के दौरान वहां न तो टीटीई मौजूद था और न ही कोई सुरक्षाकर्मी। घटना के बाद भरी ठंड में टूटी हुई खिड़की के साथ ही ट्रेन को दिल्ली रवाना कर दिया गया।
वीडियो में साफ दिख रहे चेहरे
ट्रेन के शीशे तोड़ने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई की सूचना नहीं दी है।
वीडियो में एक युवक ऐसा भी नजर आ रहा है, जो लात मारकर हर शीशे को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। एक शीशा टूटने पर दूसरा शीशा तोड़ने में जुट जाता है। शीशा टूटते ही पीछे खड़े यात्री ट्रेन के अंदर घुसने लगते हैं, लेकिन यह युवक दूसरा शीशा तोड़ने में लग जाता है।