EOW and ACB raid completed...! Several electronic devices seized along with cash worth Rs 19 lakhEOW
Spread the love

रायपुर, 11 अप्रैल। EOW : प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए कथित 2 हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाला में आज ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की टीम ने राज्‍य के अलग-अलग शहरों में 21 स्‍थानों पर दबिश दी। इनमें रायपुर में 09, दुर्ग-भिलाई में 07, राजनांदगांव में 04 और बिलासपुर में 04 स्‍थान शामिल है।

अफसरों के अनुसार तलाशी पर लगभग 19 लाख नकद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप, पेन-ड्राइव, बैंक स्टेटमेन्ट्स, चल-अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज, करोडों के आभूषण, बैंकों में करोडों के निवेश के अलावा अनेक अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है। दस्तावेजों में आबकारी से अर्जित अवैध संपत्ति के सामान्य निवेश एवं शेल कम्पनियों के माध्यम से लेयरिंग, अनसिक्‍योर्ड लोन एवं निवेश संबंधी दस्तावेज शामिल हैं।

21 स्थान पर मारे गए थे छापे

सूत्रों का कहना है, ईओडब्लू की टीम आज सुबह पौने छह बजे इन अफसरों और शराब माफियाओं के करीबी लोगों के ठिकानों पर पहुंच गई थी। चूकि मौसम आज बारिश जैसा था, सो अधिकांश लोग नींद में थे। कॉल बेल बजाने पर दरवाजा खोला तो पुलिस के साथ ईओडब्लू टीम को देखकर सन्न रह गए। उधर, अनवर ढेबर और अरबिंद सिंह को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ चल रही है। कोर्ट से ईओडब्लू को कल दोनों की 12 अप्रैल तक की रिमांड मिल गई है।

दोनों से ब्यूरो मुख्यालय में ही पूछताछ की जा रही है। दोनों को अरुणपति त्रिपाठी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करनी है इसलिए त्रिपाठी की जरूरत थी। मगर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद त्रिपाठी का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। ईओडब्लू के अफसरों ने फिर मुखबिरों को लगाया। और 8 अप्रैल को पता चला कि त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज में किसी रिश्तेदार के यहां हैं। ईओडब्लू ने तुरंत यहां से टीम रवाना की। कल शाम गोपालगंज पहुंचने के बाद ईओडब्लू टीम होटल में रुक गई और आज तड़के रिश्तेदार के घर पहुंचकर हिरासत में ले लिया।