गरियाबंद, 24 अगस्त। Everyday Accident : राजिम लोकनिर्माण विभाग अंतर्गत कस्बे के ग्राम सहसपुर, मार्ग, खुटेरी से मड़वाडीह PMGSY मार्ग इन दिनों राहगीरों के लिये काल बना हुआ है। हम इसलिये कह रहे है की पिछले पांच दिनों मे इस मार्ग पर दर्जनों दुर्घटना हो चुकी है किसी पैर पर चोट किसी हाँथ पर चोट किसी की माथे पर चोट किसी दिन जान को ले सकती है।
घुटने भर गड्ढे लोगों को परेशान ग्रामीण
सहसपुर लोहरसी मार्ग पर घुटने भर गड्ढे लोगों को परेशान कर रही है। ग्रामीणों के बताये अनुसार PHE विभाग द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा था उस दौरान पाइप लाइन लगाने के लिये रोड को खोदा था और कामचलाऊ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया अब वही स्थान बड़े गड्ढे का रूप ले लिया है और आय दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार होते जा रहे है, तीज त्यौहार के दिन होने से मार्ग मे आवगमन बड़ गयी है. दोपहया वाहन गिर जा रहे है।
वही बात करें खुटेरी की तो हालत बद से बत्तर हो चुकी है, इस मार्ग से जाना मतलब जान हथेली मे लेना मानो जंगल मे जवान नक्सलियों से युद्ध करने जा रही हो और परिणाम किसके पक्ष में आएगा इसका कुछ नहीं कहा जा सकता कुछ इसी प्रकार इस मार्ग की स्थिति बनी हुई है। देर रात अंधेरे में जाने पर अक्सर लोग गिर जा रहे हैं और कीचड़ से लगभग हो जा रहे हैं सड़क की हालत देख लोग अब उसे मार्ग में जाने से कतरा रहे हैं।
बता दे की स्मार्ट से होकर बड़े-बड़े हाइवे चलते है और इसी में स्कूली बच्चों को स्कूल भी जाना है साथ में सड़क की बधाई स्थिति कहीं ना कहीं एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। इस मार्ग से होकर बड़े आला अफसर भी गुजरते हैं किंतु वह अपनी कार मे मजे के साथ गुजर जाते हैं किंतु दो पहिया वाहन वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।