Everyday Accident : गरियाबंद ब्रेकिंग…! एक जनता की आवाज़ खबर का असर…सड़क की दुर्दशा पर खबर छपते ही 4 घंटे में शुरू हुआ मरम्मत कार्य…ग्रामीणों ने जताया आभार VIDEO

Spread the love

उरेन्द्र साहू/गरियाबंद, 25 अगस्त। Everyday Accident : रविवार को खराब सड़क के मुद्दे पर खबर प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद सोमवार सुबह ही ग्राम सहसपुर में खराब सड़क को लेकर प्रकाशित खबर के बाद, लोक निर्माण विभाग (PWD) राजिम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही घंटों में सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया है।

Everyday Accident : बदहाल सड़क से रोज दुर्घटना…! PWD, PHE और PMJSY विभाग मौत को दे रही दावत

खबर के 4 घंटे भीतर हरकत में आया विभाग

आपको बता दें कि मरम्मत से पहले घुटने तक गड्ढे लोगों को परेशान कर रहे थे। लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे थे और उस स्थान पर बड़ी दुर्घटना की संभावना दिखाई दे रही थी। जिस पर गरियाबंद संवाददाता ने जनहित में कार्य करते हुए खबर प्रकाशित की।

ग्रामीणों का आभार

कुछ घंटे के अंदर लोक निर्माण विभाग ने बजरी (Everyday Accident) से गड्ढों को भरकर सड़क को आवाजाही के लिए खोल दिया। आसपास के ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता और मीडिया टीम का आभार व्यक्त किया है, जिनकी पहल पर यह सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि, सड़क की समस्या बहुत दिनों से थी, लेकिन हम बहुत खुश हैं।

घुटने भर गड्ढे लोगों को परेशान ग्रामीण

बता दे, सहसपुर लोहरसी मार्ग पर घुटने भर गड्ढे लोगों को परेशान कर रही है। ग्रामीणों के बताये अनुसार PHE विभाग द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा था उस दौरान पाइप लाइन लगाने के लिये रोड को खोदा था और कामचलाऊ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया अब वही स्थान बड़े गड्ढे का रूप ले लिया है और आय दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार होते जा रहे है, तीज त्यौहार के दिन होने से मार्ग मे आवगमन बड़ गयी है. दोपहया वाहन गिर जा रहे है।

वही बात करें खुटेरी की तो हालत बद से बत्तर हो चुकी है, इस मार्ग से जाना मतलब जान हथेली मे लेना मानो जंगल मे जवान नक्सलियों से युद्ध करने जा रही हो और परिणाम किसके पक्ष में आएगा इसका कुछ नहीं कहा जा सकता कुछ इसी प्रकार इस मार्ग की स्थिति बनी हुई है। देर रात अंधेरे में जाने पर अक्सर लोग गिर जा रहे हैं और कीचड़ से लगभग हो जा रहे हैं सड़क की हालत देख लोग अब उसे मार्ग में जाने से कतरा रहे हैं।