Ex CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 5 दिन की ED रिमांड…! कोर्ट ने दी पूछताछ की अनुमति…यहां देखें VIDEO

Spread the love

रायपुर, 18 जुलाई। Ex CM : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए चैतन्य बघेल को रायपुर की विशेष अदालत ने 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को शुक्रवार को भिलाई स्थित निवास से ईडी ने हिरासत में लिया था। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रायपुर लाया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां ईडी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने 5 दिन की मंजूरी दी।

क्या हुआ कोर्ट में?

ईडी ने कहा कि चैतन्य से शराब घोटाले की फंडिंग, फर्जी कंपनियों से लिंक, और प्रवर्तन के जरिए धन शोधन की जांच करनी है। बचाव पक्ष ने गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए विरोध किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड मंजूर की। भूपेश बघेल ने कहा कि, “जन्मदिन के दिन बेटा गिरफ्तार हुआ। ये जांच नहीं, बदले की राजनीति है।

अब ईडी क्या पूछेगी?

  • शराब घोटाले में फंड फ्लो की जानकारी।
  • महादेव एप से संबंध और डिजिटल ट्रांजेक्शन की पुष्टि।
  • किन प्राइवेट कंपनियों और संपर्कों के जरिए हवाला जैसी गतिविधियाँ हुईं।
  • कथित शेल कंपनियों से संबंध।
  • चैतन्य बघेल को ईडी पहले भी नोटिस देकर पूछ चुकी है।
  • यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शराब घोटाले और महादेव सट्टा एप केस से जुड़ी हुई है।
  • इससे पहले ईडी भूपेश बघेल के सलाहकारों पर भी छापे मार चुकी है।