बैतूल, 20 अप्रैल। Ex CM : कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में एक रैली को संबोधित करते हुए ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कमलनाथ खुद ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हैं और फिर रैली में आई भीड़ से इसे दोहराने का आग्रह करते हैं। वह बैतूल के चुटकी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
इस मौके पर कमलनाथ ने कहा- ‘आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है। संविधान में बदलाव करने की कोशिशें हो रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ऐसे प्रयास कर रही है। उनका लक्ष्य संविधान को बदलना है। आपलोग संविधान, प्रजातंत्र के रक्षक हैं। इस चुनाव के यही मायने हैं।’ उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा, ‘आप छिंदवाड़ा से बैतूल की तुलना कीजिए, किस तरह आपको उपेक्षित किया गया। भाजपा ने 20 वर्षों में क्या किया? मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का प्रदेश बना दिया।’
मध्य प्रदेश के Ex CM ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे (भाजपा नेता) भगवान राम के बारे में बात करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने (अयोध्या में) राम मंदिर बनाया है। क्या उनके पास राम मंदिर का पट्टा है। ये मंदिर आपके और हमारे चंदे से बना है। ये राम मंदिर मेरा और आपका है। हम सभी की धार्मिक मान्यताएं हैं। हमें याद रखना चाहिए कि धर्म राजनीतिक अभियान का विषय नहीं है। हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ‘मैं हिंदू हूं, यह गर्व से कहता हूं’, फिर उन्होंने मंच से ‘जय श्रीराम’ के नारे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।
‘मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया’
कमलनाथ ने कहा, ‘मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया पर कभी इसका प्रचार नहीं किया।’ उन्होंने बैतूल से बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गा दास उइके पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं 40 साल सांसद रहा, लेकिन न कभी डीडी उइके का नाम सुना और न ही चेहरा देखा। वह मानकर बैठे हैं कि बैतूल के लोग उनके बंधुआ हैं। अब आपको तय करना है कि आपका भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा और कौन सुरक्षित कर सकता है।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी की राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश में कोई उद्यमी निवेश नहीं करना चाहता। यहां उद्यम लगाने से पहले ही उसे भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है।
‘BJP फिर सत्ता में आई तो महंगाई की गारंटी पक्की’
पीएम मोदी की गारंटी पर कमलनाथ ने तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘आजकल बहुत सारी गारंटियां दी जा रही हैं। मैं कहता हूं कि यह सरकार दोबारा सत्ता में आई तो महंगाई की गारंटी पक्की है। मैंने मुख्यमंत्री रहते 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया।मुझे उनकी चिंता थी। मैं चाहता था कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हों।’
कांग्रेस पार्टी से नौ बार के सांसद रहे Ex CM कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों ने तब जोर पकड़ लिया था, जब वह और उनके बेटे नकुलनाथ फरवरी में अचानक दिल्ली पहुंचे थे। उनके आवास के ऊपर फहराए गए ‘जय श्री राम’ के झंडे ने इन अटकलों को और हवा दे दी। बाद में इसे हटा दिया गया। कुछ दिनों बाद, कमलनाथ ने सफाई दी कि वह बीजेपी में नहीं शामिल हो रहे।