दुर्ग, 10 मार्च। Ex CM : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब घोटाले मामले में ED की टीम द्वारा की गई छापेमारी पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आगे कहा- मैं अखबार पढ़ रहा था और चाय पी रहा था, तभी ED की टीम आई. मैंने उनसे कहा कि उनका स्वागत है और मैं महीनों और सालों से उनका इंतजार कर रहा था…मेरी पत्नी, तीन बेटियाँ, बेटा, बहू, पोते और पोतियाँ यहाँ रहते हैं। हम खेती करते हैं. हम संयुक्त परिवार में 140 एकड़ ज़मीन पर खेती करते हैं।
हमारे पास वही था जो हमने घोषित किया था। उन्होंने इसकी जांच की। अलग-अलग लोगों से 33 लाख रुपए नकद मिले, मेरी पत्नी, बेटा, बहू और बेटियों से। हम खेती भी करते हैं और डेयरी भी चलाते हैं। इसमें स्त्रीधन भी शामिल है। हमने उनसे कहा कि हम उन्हें लिखकर देंगे कि उन्हें हमारे घर से 33 लाख रुपए मिले हैं।
ऐसा माहौल बनाया गया कि नोट गिनने वाली मशीनें लाई गई हैं। मुझे नहीं लगता कि यह बहुत बड़ी रकम है। यह साफ है कि अब विधानसभा में सवाल पूछना अपराध हो गया है। कवासी लखमा ने सवाल पूछे और ED उनके घर पर थी। 8 दिन के अंदर उन्हें जेल हो गई। मैंने विजय शर्मा (Ex CM) से गरीबों के लिए आवास के बारे में पूछा। चौथे दिन, ED मेरे आवास पर आ गए।
भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर निशाना साधते हुए कहा, वह केवल कागज पढ़ते हैं। वो सवालों से भागते हैं. पर हम आम आदमी, बेरोजगारों, किसानों, गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
