EX CM BAGHEL's car with 'lucky' number came to CM Vishnu Dev...! Now just change the number later...? seeEX CM BAGHEL
Spread the love

रायपुर, 13 दिसंबर। EX CM BAGHEL : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही लोग सोच‌ रहे थे कि मुख्यमंत्री के गाड़ियों के काफिले बदल जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय‌‌ की गाड़ियां नहीं बदलीं लेकिन गाड़ियों का नंबर जरूर बदल गया है।

जब भूपेश सीएम थे तो इन गाड़ियों का नंबर CG02BB-0023 था।‌ यह भी कहा जाता है कि 0023 नंबर साल 2023 के चुनावी विजय के लिए था, लेकिन हुआ इसका उल्टा। अब सत्ता बदली तो गाड़ियां विष्णदेव साय के पास आ गईं हैं। सीएम के पास जैसे ही गाड़ी आई तो उन्होंने सबसे पहले उसका नंबर ही बदल दिया।

अब हट गया पूर्व सीएम बघेल का लकी नंबर

बताया‌ जा रहा है कि सीएम प्रोटोकॉल की यह पजेरों गाड़ियों में नए सीएम ने कुछ बदलाव नहीं किया है लेकिन नंबरों को बदल दिया गया है। सीएम के काफिले की गाड़ियों से पूर्व सीएम बघेल का लकी नंबर अब हट गया है। नंबर बदलने की खबर छत्तीसगढ़ में खूब चर्चा हो रही है‌।

बता दें कि जब यह गाड़ी विधायक दल के नेता के पास भाजपा कार्यालय पहुंची‌ तब यह नंबर पुराना नंबर 0023 था। उसके‌ बाद शपथ ग्रहण के बाद नंबर जब कैबिनेट की बैठक में पहुंचे‌ थे तब नंबर बदला हुआ था।

द्वितीय वित्तीय वर्ष में बदले जाएंगे गाड़ियां

SUV गाड़ियां हाइटैक तरीके से खासतौर पर तैयार किया जाता है।‌ इन गाडियों को पंजाब में कस्टमाइज किया गया है। यह पूरी गाड़ी बुलेट प्रूफ होती है। काफिले की यह गाड़ियां हाई स्पीड रेस के हिसाब से भी तैयार की जाती है। जिनका समय‌-समय पर मेंटिंनेस होता रहता है‌‌। बता दें कि 1 लाख किलोमीटर चलने के बाद‌ गाड़ियों को बदलने का प्रपोजल भेजा जा सकता है। इसके साथ ही यह माना जा रहा है कि नए सीएम द्वितीय वित्तीय वर्ष में इन गाड़ियों को बदल (EX CM BAGHEL) लेंगे।

गौरतलब है कि, काफिले में नई गाड़ियों के शामिल होने से पहले 2018 से 2023 तक मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल पजेरो स्पोर्ट्स मॉडल कार में सफर कर रहे थे। साल 2018 के चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने पजेरो स्पोर्ट्स मॉडल की गाड़ियों को अपने काफिले में शामिल किया था। उस समय इन गाड़ियों का नंबर 004 था। उस समय भी इसके चुनावी मायने निकाले गए थे, तब डॉक्टर रमन सिंह अपनी चौथी पारी के लिए चुनावी मैदान में उतरने जा रहे थे, लेकिन जब चुनावी रिजल्ट आया तो मायने बदल गए। 

You missed