Ex CM Birthday : भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कांग्रेस में शक्ति प्रदर्शन…! पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने नेतृत्व को लेकर दिया बड़ा बयान…पार्टी में चर्चाओं का बाजार गर्म…यहां सुनिए Video

Spread the love

रायपुर, 25 अगस्त। Ex CM Birthday : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर रायपुर में भव्य शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने एक राजनीतिक संकेत देते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व फिर से भूपेश बघेल को सौंपा जाना चाहिए।

रविंद्र चौबे का बड़ा बयान

रविंद्र चौबे ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा, जनता चाहती है कि भूपेश बघेल फिर से कांग्रेस का नेतृत्व करें। उन्होंने आगे कहा, आने वाले समय में अगर भाजपा सरकार का कोई मुकाबला कर सकता है, तो वह सिर्फ भूपेश बघेल ही हैं। उन्होंने आगे कहा, अगर छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार बनानी है, तो सिर्फ भूपेश बघेल ही ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भूपेश बघेल के हाथ मजबूत करने होंगे।

भूपेश बघेल के जन्मदिन पर इस तरह की सियासी टिप्पणी ने पार्टी के भीतर और बाहर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। इसे आगामी विधानसभा चुनाव 2028 की राजनीतिक जमीन तैयार करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।

शक्ति प्रदर्शन में जुटे कार्यकर्ता

भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर समर्थन जताया। पार्टी कार्यालय और सार्वजनिक जगहों पर जश्न, स्वागत और पोस्टर-बैनर के ज़रिए शक्ति प्रदर्शन किया गया। बता दें कि, भूपेश बघेल, जो 2018 से 2023 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे, अब भी पार्टी के सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माने जाते हैं। क्या कांग्रेस की अगली चुनावी रणनीति फिर से बघेल को आगे रखकर तैयार की जाएगी? रविंद्र चौबे का बयान इसी ओर संकेत कर रहा है।