अहमदाबाद, 03 मार्च। Ex Deputy CM : लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 195 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसमें आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किए भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात में अभी 11 सीटों के लिए नामों का ऐलान होना बाकी है। इस सब के बीच गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने फेसबुक पर पोस्ट करके मेहसाणा लोकसभा सीट चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी को वापस लेने का ऐलान किया है। 2021 में जब गुजरात में बीजेपी ने नो रिपीट थ्योरी लागू की थी, तब नितिन पटेल मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के डिप्टी थे। वह गुजरात के चार मुख्यमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं।
2022 में नहीं मिला था टिकट
बीजेपी ने इसके बाद नितिन पटेल को विधानसभा चुनावों में भी टिकट नहीं दिया था, हालांकि तब भी उन्होंने बीजेपी की लिस्ट घोषित होने पूर्व ही चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी। अब एक बार फिर से लोकसभा चुनावों की पहली लिस्ट आने के बाद नितिन पटेल ने अपनी उम्मीदवारी के दावे को वापस ले लिया है। फेसबुक पोस्ट में नितिन पटेल ने लिखा है कि मेहसाणा लोकसभा सीट में मैंने कई सारे कारणों से अपनी दावेदारी की थी। पिछली रात राज्य की 15 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो गया। इस बीच महेसाणा के लिए प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले मैं बीजेपी उम्मीदवार बनने की दावेदारी को वापस ले रहा हूं। पटेल ने लिखा है कि, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने इसकी भागवान से प्रार्थना करता हूं। पटेल ने अंत में अपने समर्थकों और शुभेच्छों का आभार व्यक्त किया है।
क्या है रुपाणी कनेक्शन?
नितिन पटेल के उम्मीदवारी के दावे को वापस लेने की पोस्ट सामने आने के बाद गुजरात की राजनीति गरमा गई है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि क्या पहली सूची में देखने के बाद नितिन पटेल ने यह फैसला लिया है। पहली सूची में राजकोट से केंद्रीय मंत्री पुरशोत्तम रुपाला को प्रत्याशी बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी इस सीट से दावेदारी सामने आई थी, लेकिन टिकट नहीं मिला। पहली सीट के ऐलान के बाद नितिन पटेल ने अपनी दावेदारी वापस ली है। ऐसे में चर्चा है कि क्या राजकोट का ऐलान देकर महेसाणा से नितिन पटेल पीछे हटे हैं।