Ex Deputy CM: The central and state BJP governments together have betrayed Chhattisgarh...TS Singhdev's sensational statement...Listen to the video hereEx Deputy CM
Spread the love

रायपुर, 17 अगस्त। Ex Deputy CM : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव ने केंद्र और राज्‍य सरकार पर हमला बोला है। सिंहदेव ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर छत्‍तीसगढ़ के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है।

NMDC प्लांट के निजीकरण का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण

सिंहदेव ने एक्‍स पर वीडियो पोस्‍ट करके कहा है कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने मिल कर छत्तीसगढ़ के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। उन्‍होंने यह आरोप बस्‍तर स्थित एनएमडीसी के नगरनार स्‍टील प्‍लांट के निजीकरण की खबरों को लेकर लगाया है। सिंहदेव ने कहा कि बस्तर में NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण का फैसला बिलकुल दुर्भाग्यपूर्ण और अनैतिक है। कांग्रेस सरकार द्वारा जो ज़मीन सरकारी उद्योग के लिए दी गई थी अब कयास हैं कि उसका इस्तेमाल निजी उद्योग के लिए होगा।

यह छत्तीसगढ़ में सरकारी रोज़गार पर चोट करेगा, आरक्षण से वंचितों को मिलने वाली सहायता से विहीन कर दिया जाएगा – पहले सरकार के नाम पर ज़मीन और संसाधन का नियंत्रण लेना और फिर उसका चुपके से निजीकरण करना प्रदेशवासियों के साथ उच्च दर्जे का धोखा है।

Ex CM ने भी X में किया पोस्‍ट

वहीं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया है। बघेल ने लिखा है कि मोदी की गारंटी का झांसा देकर भाजपा सरकार ने वादाखिलाफी की गारंटी दे दी। हम नगरनार स्टील प्लांट के संचालन के लिए तैयार थे। हमने विधानसभा में भी कहा और नीति आयोग की बैठक में मैंने इस संबंध में प्रस्ताव भी दिया था।

आज खबर निकल कर आई है कि मोदी सरकार अब नगरनार प्लांट भी बेचने की तैयारी में है। ये ना केवल बस्तरवासियों के भरोसे का अपमान है बल्कि रोजगार की आस देख रहे लाखों छत्तीसगढ़वासियों की उम्मीदों की हत्या भी है। आखिरकार भाजपा ने आदिवासियों को फिर से धोखा दे ही दिया।