Ex Deputy CM: Deputy CM Manish Sisodia took AC, TV, fan from the MLA office...MLA Ravindra Negi showed the office by roaming around...Watch the video hereEx Deputy CM
Spread the love

नई दिल्ली, 18 फरवरी। Ex Deputy CM : दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है, लेकिन चुनाव के बाद भी आप-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने सोमवार को पूर्व विधायक और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है। रविंद्र नेगी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखा चोरी कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजेंगे।

रविंद्र नेगी ने लगाया चोरी का आरोप

रविंद्र नेगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘आप पार्टी के पूर्व पटपड़गंज विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनावों से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधायक कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखा चोरी कर लिए गए. उनकी भ्रष्टाचार की सीमा अब पार हो चुकी है।’

नेगी ने सिसोदिया और उनकी टीम पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन्होंने कार्यालय से सामान गायब कर दिया। ऑफिस पूरी तरह से खाली है। ये लोग चोर हैं, इन्हें यह भी शर्म नहीं कि अगला विधायक कहां बैठेगा।’

बताया क्या-क्या गायब हुआ

पटपड़गंज विधायक ने कहा कि कार्यालय से जो सामान गायब हुआ है, उसमें 250-300 कुर्सियां, ₹2-3 लाख का टीवी और ₹12 लाख की साउंड सिस्टम शामिल है। उनका कहना था कि सिसोदिया और उनकी टीम ने न केवल सरकारी संपत्ति को ले लिया बल्कि उसे नुकसान भी पहुंचाया और दरवाजे तोड़ दिए।

बता दें कि पटपड़गंज से इस बार आप ने अवध ओझा को टिकट दिया था। इस सीट से विधायक मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़े थे। नेगी ने अवध ओझा को 28,072 वोटों से हराया था। 

https://twitter.com/ravinegi4bjp/status/1891520867743482157

बता दें कि ,दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने कुल 22 सीटें जीती हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। केजरीवाल नयी दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा से 4,089 मतों के अंतर (Ex Deputy CM) से हार गए।