Ex Minister Dahria's 'action' reminds of 'Toti Chor' of Uttar Pradesh...! Listen what else the BJP spokesperson said...? VideoEx Minister
Spread the love

रायपुर, 6 जनवरी। Ex Minister : बीजेपी प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री शिव डहरिया उन्हें उत्तर प्रदेश के ‘टोटी चोर’ की याद दिलाते हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर पूर्व मंत्री डहरिया से पूछा है कि, आपने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि आपने बंगले से लगे सामान निकाला है, लेकिन इसके साथ ही आपने सरकारी संपत्ति भी निकले है उसे तो वापस कर दीजिए। और जो निजी सामान आपने लिया है उसकी एक सूची भी दें ताकि यह जांचा जा सके कि वह निजी है या नहीं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार के आने के बाद कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने के साथ ही सरकारी बंगला आबंटित कर दिया गया है। विभाग बंटवारे के बाद मंत्रियों और पूर्व सीएम सहित नेता प्रतिपक्ष को मिले आवास को लेकर एक दिन पहले ही शिव डहरिया ने सवाल उठाये थे।

लेकिन शिव डहरिया के इस बयान के ठीक एक दिन बाद नया बवाल मच गया है। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देश के बाद पूर्व मंत्रियों द्वारा बंगला खाली किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिव डहरिया का बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आबंटित किया गया है। बंगला खाली करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी बंगले के निरीक्षण पर पहुंचे थे।

लेकिन बंगले के अंदर का नजारा देखकर मंत्रीजी का माथा चकरा गया। बंगले में लगे सरकारी बिजली के सामान, लाईट के पोल, एसी-टीवी, बाथरूम के फिटिंग्स, शीशा सहित बड़े पैमाने पर सामान उखाड़ कर ले जाया गया। इस नजारे को देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जमकर नाराज हुए और उन्होने तत्काल मौके पर पीडब्लूडी के अधिकारियों को बुलाकर बंगले में लगे सामानों की लिस्ट से मिलान करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाया है कि शिव डहरिया के बंगला खाली करने के साथ ही लाखों का सामान गायब हो गया है।

बंगला निरीक्षण के समय सामान गायब होने का खुलासा हुआ। सरकारी बंगले से एसी-टीवी, मॉड्यूलर किचन, नल की टोटी, कांच के दरवाजे, डेकोरेटिव बिजली के खंभे समेत लाखों का सामान गायब मिला है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो बंगला मुझे मिला है, उसमें जमकर लूट खसोट हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है। जांच में जो भी सामान गायब मिलेंगे उनकी रिकवरी (Ex Minister) की जाएगी।