रायपुर, 05अगस्त। Example of Humanity : छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हाल ही में कटघोरा (कोरबा जिला) में सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

मंत्री राजवाड़े अपने गृह ग्राम वीरपुर से कटघोरा वापस लौट रही थीं, जब सुतर्रा मोड़ (कटघोरा क्षेत्र) के पास सड़क किनारे घायल बाइक सवार युवकों को देखा। उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रोकवाया और खुद घटना स्थल पर पहुंचीं। घायल युवकों की हालत देखकर उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कटघोरा भेजने की व्यवस्था की। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), कोरबा को फोन कर बेहतर इलाज के निर्देश दिए। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें मंत्री की मानवीय तत्परता की सराहना हो रही है।
मंत्री राजवाड़े की संवेदनशीलता
ये घटनाएं दिखाती हैं कि वीवीआईपी काफिले का मतलब केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर समय पर मानव सेवा करना भी हो सकता है। स्थानीय लोगों ने इसे मिशाल बताया कि ऐसी विकट घड़ी में मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है।
