बिलासपुर, 25 अप्रैल। Expelled : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राघवेंद्र सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पीसीसी के महामंत्री संगठन व प्रशासन मलकीत सिंह गैंदू की ओर से जारी आदेश में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। लोकसभा चुनाव के मौजूदा दौर में पीसीसी की ओर से यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसमें पीसीसी के संयुक्त महामंत्री स्तर के पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासन की गाज गिरी है।
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस में शुरुआत से ही अंतरविरोध की स्थिति देखी जा रही है। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भी कांग्रेस के पार्षद विष्णु यादव व पूर्व पार्षद चंद्रप्रदीप वाजपेयी ने दावेदारी करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया था। हालांकि विष्णु यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद चंद्रप्रदीप वाजपेयी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है।
अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने पहले बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामांकन पत्र जमा किया था। बसपा से उम्मीदवार ना बनाए जाने पर हमर राज पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल किया। बसपा उम्मीदवार की हैसियत से जब सुदीप ने नामांकन पत्र खरीदा उस वक्त पीसीसी के संयुक्त महामंत्री राघवेंद्र सिंह कलेक्टोरेट में उनके साथ नजर आए थे।
इसे लेकर भी स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। चर्चा तो इस बात की भी है कि इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दी गई थी। साथ में फोटोग्राफ्स भी भेजा गया था।