Spread the love

भोपाल, 20 जुलाई। Expelled from Party : मध्य प्रदेश के इंदौर के कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बीते दिनों अजय ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद पार्टी ने 48 घंटे में स्पष्टीकरण का नोटिस दिया था।

PCC चीफ और प्रदेश प्रभारी पर गंभीर आरोप

दरअसल, एमपी कांग्रेस के उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने सोमवार को इंदौर प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता कर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी (राष्ट्रीय महासचिव) जितेंद्र भंवर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनपर गंभीर आरोप लगाया। अजय चौरड़िया ने मीडिया से कहा कि जीतू पटवारी के व्यवहार से कार्यकर्ता दुखी और निराश है लेकिन वे खुद मस्त हैं। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह दोनों ही खुद बड़े अंतर से चुनाव हारे तो कैसे कार्यकर्ता को प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस और कमजोर हुई है। अजय चौरड़िया ने अक्षय बम के भाजपा में जाने को लेकर जीतू पटवारी की भूमिका को संदिग्ध बताया। उनका कहना था कि जीतू पटवारी को पहले से सब पता था।

MP Congress ने मांगा था जवाब

इसके बाद एमपी कांग्रेस ने 48 घंटे में जवाब मांगा। जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सगठन प्रभारी राजीव सिंह ने हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा कि अजय चौरड़िया जी आपके द्वारा राष्ट्रीय महा सचिव औ रप्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध मीडिया में की गई टिप्पणी अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है इसलिए आप 48 घंटे में अपना जवाब भेजें निश्चित समय में संतोषजनक जवाब नहीं आया तो आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की (Expelled from Party) जाएगी।

You missed