Extramarital Affair: Angry married girlfriend climbed on the high tension tower... Lover also reached behind... Then see what happened...?Extramarital Affair
Spread the love

जीपीएम, 4 अगस्त। Extramarital Affair : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आज प्यार का एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां नाराज शादीशुदा प्रेमिका का करीब दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आखिरकार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

चढ़े 150 फीट बिजली टावर के ऊपर

गुरूवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान अनीता घर से निकली और गांव से कुछ दूरी पर लगे हाईटेंशन टाॅवर पर चढ़ गई। महिला को टाॅवर पर देख गांव वालों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। महिला के प्रेमी को इस बात की जानकारी हुई तो वो भी 150 फीट टाॅवर पर चढ़कर उसे मनाने की कोशिश करता रहा।

इधर, जैसे ही प्रेमिका और प्रेमी के टाॅवर पर चढ़ने की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर टीम पहुंची और दोनों को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर छोड़ दिया है। साथ ही दोबारा ऐसा नहीं करने की सलाह भी दी। इस घटना में अच्छी बात ये रही कि प्रेमिका और प्रेमी को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची है।

प्रेमी भी मनाने पहुंच गया टावर पर

पूरी घटना शादीशुदा लव बर्ड की है, जहां पर एक प्रेमिका अपने प्रेमी से नाराज होकर हाईटेंशन टाॅवर पर चढ़ गई। इसकी जानकारी जब प्रेमी को हुई तो वो भी उसे मनाने के लिए टाॅवर में चढ़ गया। दोनों हाईटेंशन टाॅवर के बीचों बीच घंटों बैठे रहे और इस दौरान प्रेमी अपनी प्रेमिका को मनाता रहा। पुलिस जब मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका को हाईटेंशन टाॅवर से नीचे उतारा गया।

गौरेला थाना क्षेत्र के नेवरी नवापारा रहने वाली अनीता भैना (Extramarital Affair) की छह साल पहले शादी हुई थी। पति से अनबन के बाद से वो उसे छोड़कर अपने मायके में रह रही थी। अनीता का पिछले एक सालों से कोडगार गांव के रहने वाले मुकेश भैना से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों से वो अपने प्रेमी के साथ उसके गांव कोडगार आ गई थी और दोनों एक साथ रहने लगे थे।

You missed