Spread the love

रायपुर, 08 जनवरी। Face of Martyred Father : जी हां बेशक विचलित करते दृश्य, जिसे देख जर्रा-जर्रा रो दिया। मौका था जब एक शहीद पिता का चेहरा दिखाने के लिए 2 माह के अबोध शिशु को ‘चिता’ पर चढ़ाई।

9 शहीद जवान

दरअसल, बीते कल नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों से भरी गाड़ी को उड़ाया था।
नक्सलियों की इस गंदी हरकत का शिकार बने 9 शहीद जवान। डीआरजी के शहीद जवानों में सभी आदिवासी थे। इस घटना में शहीद दंतेवाड़ा जिले के ग्राम गुमलनार गिरसापारा के रहने वाले बस्तर फाइटर्स के आरक्षक सुदर्शन वेट्टी की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूल पाएगा। उनके 2 माह के एक मासूम और अबोध बेटे ने अपने शहीद पिता को अंतिम विदाई दी। यह मार्मिक दृश्य हर किसी के दिल को झकझोर देने वाला है।

CM ने किया मार्मिक पोस्ट

सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि शहीद सुदर्शन जी की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा। 2 माह के एक मासूम और अबोध बेटे द्वारा अपने शहीद पिता को अंतिम विदाई देने का यह मार्मिक दृश्य हर दिल को झकझोर देने वाला है। सुदर्शन जी जैसे वीर हमारे छत्तीसगढ़ की शान हैं।उनके और अन्य शहीदों के बलिदान ने नक्सल उन्मूलन के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है। नक्सली कान खोलकर सुन लें, हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारी सरकार नक्सलवाद के इस नासूर को तय समय-सीमा में समूल खत्म करने के लिए (Face of Martyred Father) संकल्पबद्ध है।

डिप्टी सीएम ने भी किया ट्वीट

इस बड़ी घटना पर डिप्टी CM अरुण साव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह नक्सलियों की कायराना हरकत है। और यह हमला हताशा में किया गया है। जो जवान शहीद हुए है उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी। मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने का अभियान हम पूरा करेंगे।