Factory Fire: A huge fire broke out in a firecracker factory... 17 workers died a painful death by burningFactory Fire
Spread the love

बनासकांठा, 01 अप्रैल। Factory Fire : गुजरात के बनासकांठा के डीसा के धुनवा रोड स्थित एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में काम करने वाले 17 मजदूरों की जलकर मौत हो गई। वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया। फिलहाल अभी मलबे को हटाने का काम जारी है। 

पुलिस के मुताबिक बनासकांठा में पटाखे की फैक्ट्री में आग लगने से 17 मजदूरों की मौत की खबर आई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। सूचना पर 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद आग की चपेट में आने से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

आग के बाद फैक्ट्री का स्लैब भी टूट गया था। जिसके चलते बचाव कार्य में बाधा हुई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसका नाम दीपक टेडर्स है। कंपनी में पटाखे बनाए जाते हैं।

प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि बोइलर फटने से ब्लास्ट हुआ और उसके बाद आग लग गई। जिला कलेकटर मिहिर पटेल ने 17 मजदूरों के मौत की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी स्लैब का मलबा हटाने का काम जारी है और आग पर काबू पा लिया गया है।