रायपुर, 18 जुलाई। Fake Hologram Case : जिला न्यायालय में आज काफी गहमागहमी रही इसलिए कि एसीबी ईओडब्ल्यू कोर्ट में महादेव सट्टा और आबकारी घोटालों के आरोपी पेश किए गए। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में गिरफ्तार बर्खास्तशुदा पुलिस आरक्षक सहदेव सिंह यादव की रिमांड खत्म होने पर आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से विशेष न्यायाधीश ने उसे 25 जुलाई तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंपा।
वहीं आबकारी घोटाले में नकली होलोग्राम मामले में रिमांड खत्म होने पर ईओडब्ल्यू ने दीपक द्वारी, अमित सिंह और अनुराग दिवेदी समेत प्रिज्म होलोग्राम कम्पनी के स्टेट हेड दिलीप पांडे को पेश किया। सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश ने सभी को 10 दिन 31 जुलाई तक के लिए जेल (Fake Hologram Case) भेज दिया।