Family Burnt to Death: 7 members of a family died...! They did not even get a chance to escape from the fire that broke out in the house late at night... watch the video hereFamily Burnt to Death
Spread the love

चेंबूर, 06 अक्टूबर। Family Burnt to Death : मुंबई के चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी में आग लगने की घटना से एक ही परिवार के 7 लोगों के मारे जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। मरने वालों में एक बच्ची और एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है। हादसा सुबह करीब 4:30 से 5 बजे के बीच की बतायी जा रही है। यह हादसा जी +2 के मकान में हुआ है। इस मकान के नीचे किराना की दुकान थी और दुकान के ऊपर 2 फ्लोर का छोटा मकान था। हादसा दुकान में शॉट सर्किट की वजह से हुआ और उसके बाद आग पूरे घर में फैल गई।

चश्मदीदों ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान आग में भड़की। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। देखते ही देखते आग ऊपर की मंजिल तक पहुंची, लेकिन वहां रह रहे लोगों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। फयर ब्रिगेड ने करीब 9 बजे तक आग पर काबू पाया, जिसके बाद अंदर फंसे सभी 7 लोंगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किटिंग के कारण लगी। शॉर्ट सर्किट से दुकान में धमाका हुआ और आग पूरी इमारत में फैली।

भागने का मौका नहीं मिला

7 लोगों की बॉडी बुरी तरह झुलसी हुई थी मृतकों की पहचान पेरिस गुप्ता (7 साल), मंजू प्रेम गुप्ता (30 साल), अनीता गुप्ता (39 साल), प्रेम गुप्ता (30 साल) और नरेंद्र गुप्ता (10 साल), विधी गुप्ता (15 साल) और गीतादेवी गुप्ता के रूप में की गई है। चश्मदीदों ने बताया कि इन सभी की बॉडी बुरी तरह झुलसी हुई थी। आग लगने के बाद इन्हें भागने का मौका नहीं मिला।

बिल्डिंग में अंदर जाने का एक ही रास्ता 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मकान में अंदर जाने का एक ही रास्ता था। आग की ऊंचीं लपटें देखकर पड़ोसी अंदर फंसे परिवार को रेस्क्यू नहीं कर पाया। फायर ब्रिगेड भी घर के बाहर से आग बुझा पाए। आग बुझने तक वे अंदर नहीं जा सके। इसी वजह से समय रहते परिवार को रेस्क्यू नहीं किया जा सका।