हापुड़, 02 सितंबर। Family Committed Suicide : उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी और बेटी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए प्राइवेट बैंक से लोन लिया था। जिसकी किस्त वो चुका नहीं पा रहे थे। बैंक द्वारा उन पर किस्त भरने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
किश्तें जमा न करने पर किया था अपमान
जिले के थाना कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी संजीव राणा अपनी पत्नी प्रेमवती व एक बेटी पायल और दो बेटे रिंकू व पिंटू के साथ रह रहे थे। वो मेहनत-मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का भरण-पोषण करते थे। संजीव ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए प्राईवेट बैंक से लोन लिया था। लोन की किस्तें वो समय पर नहीं चुका पाए, तो बैंक कर्मी संजीव पर दवाब बनाने लगे।
बताया जा रहा है कि बीती शाम बैंक कर्मी संजीव राणा के घर गांव में आए थे और बैंक की किस्तें जमा ना करने पर उसे बेईज्जत किया था। इससे आहत होकर संजीव राणा ने अपनी पत्नी प्रेमवती और बेटी पायल को जहर देकर खुदकुशी कर ली।तीनों की हालत बिगड़ता देख ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बैंक की किस्त नहीं चुका पाने के चलते उठाया कदम
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि संजीव शनिवार (Family Committed Suicide) की शाम को अपनी ससुराल से आए थे। आने के तुरंत बाद ही उन्हें उल्टियां करने लगे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। साथ ही बेटी और पत्नी की भी हालत गंभीर देखी, तो उन्हें उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।