Family Eaten Poison : भिलाई से बड़ी खबर…! परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर…2 की मौत उतने ही गंभीर…क्षेत्र में फैली सनसनी

Spread the love

दुर्ग, 26 दिसंबर। Family Eaten Poison : भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। इस घटना में पिता और एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, मृतक की पत्नी सहित दो लोग गंभीर है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जामुल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पारा की है। यहां रहने वाले वर्मा परिवार के चार लोगों ने जहर खाया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार 25 दिसंबर की रात हेम लाल वर्मा ने सर्दी खांसी के नाम पर अपनी पत्नी और दो बच्चों को दवाई दी और खुद भी खाया। दवाई खाते ही परिवार के सभी लोगों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।

उपचार के दौरान हेमलाल और बेटी प्रिया वर्मा 14 साल की मौत हो गई। वहीं पत्नी और बच्ची गंभीर है। दोनों का उपचार जारी है। फिलहाल परिवार ने ऐसा क्यों किया इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी (Family Eaten Poison) फैल गई है। हर तरफ इस घटना की ही चर्चा की जा रही है।