जशपुर, 23 जून। Family Murder Case : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार गांव में एक शराबी युवक ने पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति शवों को उतियाल नदी में दफनाकर फरार हो गया।
घटना का खुलासा खुद आरोपी ने शराब के नशे में गांव के कुछ लोगों के सामने कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने तपकरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और नदी से महिला और दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं। मृतकों में 12 वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय बेटा शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पति का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी जांच जारी है।
तपकरा थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने बताया कि मामले की जानकारी जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को दे दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फारेंसिक टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा (Family Murder Case) हो पाएगा। फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।