Spread the love

सहारनपुर, 14 जनवरी| Family Suicide : यूपी के सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। पांचों सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सबकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जहर खाने की वजह जानकर पुलिस भी हैरान है।

बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया पर लाखों का कर्ज था, जिससे वह परेशान था। सोमवार को वह अपने घर से पत्नी और तीन बच्चों समेत निकला और हाईवे पर पहुंचा। वहीं उसने पत्नी और अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। जहर खाने के बाद सभी बेहोश हो गए। राहगीरों ने जब यह देखा तो सबको जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सबकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पूरे परिवार ने खा लिया जहर

थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के नदी फिरोजपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार की पत्नी रजनीश और तीन बच्चे परी (4 साल) पलक (3 साल) और विवेक (1 साल) गागलहेड़ी के स्टेट हाईवे पर सोमवार को बेसुध हालत में पड़े मिले। ये देखकर वहां लोगों की भीड़ लग (Family Suicide)गई।

राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। हाईवे से गुजर रहे एक युवक बाबर ने बेहोश हुए सभी लोगों को अपनी गाड़ी से पहले हरोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों नेउन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

युवक ने बताई जहर खाने की वजह

जिला अस्पताल लाने वाले युवक बाबर ने बताया कि रास्ते में जब बेहोश विकास को थोड़ा होश आया तो उसने बताया कि उसके सर पर लाखों रुपये का कर्ज है, जिसकी वजह से वह बहुत तनाव में जी रहा था।  इसी परेशानी की वजह से उसने पूरे परिवार को जहर दे दिया और खुद भी खा (Family Suicide)लिया।

वहीं जिला अस्पताल में पूरे परिवार का प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सबकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस परिजनों से बात कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।