Famous Raja Murder Case : सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और सामान नाले से बरामद…लैपटॉप और डिजिटल डिवाइसेज़ मौजूद…राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Spread the love

शिलांग, 25 जून। Famous Raja Murder Case : बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक नया मोड़ आया है। प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने मृतका सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण सामान फ्लैट से निकालकर इंडस्ट्री हाउस के पीछे एक नाले में फेंक दिया था।

पुलिस जब सिलोम को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो नाले की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सफेद रंग की एक थैली मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इस थैली में सोनम का लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइसेज़ मौजूद हैं, जिनमें कई अहम राज़ छिपे हो सकते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम के हवाला कनेक्शन और अन्य आपराधिक गतिविधियों के सुराग इसी लैपटॉप से मिल सकते हैं।

पुलिस ने इस खुलासे के बाद बिल्डर लोकेंद्र तोमर और सिलोम जेम्स को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, जिसमें सिलोम ने कबूल किया कि उसे सोनम का सामान कहां है, इसकी जानकारी थी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गए थे, जब पुलिस नाले की तलाशी ले रही थी।

अब अगला कदम

पुलिस ने बरामद सामान को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और जल्द ही डिजिटल डेटा रिकवरी के जरिए मामले की परतें खोलने की तैयारी की जा रही है। यह मामला अब और गहराता जा रहा है, और आने वाले दिनों में सोनम रघुवंशी (Famous Raja Murder Case) की मौत से जुड़े कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

बता दें कि, राजा रघुवंशी ने 11 मई को सोनम से इंदौर में शादी की थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए, लेकिन 23 मई को राजा लापता हो गया और 2 जून को उसका शव चेरापूंजी के झरने के पास खाई में मिला। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर उसकी हत्या (Famous Raja Murder Case) की साजिश रची थी।