जबलपुर, 19 सितंबर। Fatal Road Accident : मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार शाम को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को सीहोरा माझगंवा रोड पर एक ऑटो और हाईवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार सभी सात लोग घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मृतक पास के प्रतापपुर क्षेत्र के रहने वाले थे।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया जाम
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मझगंवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त (Fatal Road Accident) करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के मुफ्त इलाज का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, मृतकों के परिजनों को सड़क दुर्घटना निधि से 7500 रुपये, विधायक निधि से 5000 रुपये और संबल योजना के तहत चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।