धमतरी, 08 अप्रैल। Father Murderd Son : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक परिवार में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी, फिर खुद भी फंदे से लटक कर जान दे दी। बेटे के शव के पास एक फावड़ा भी मिला है। वहीं पिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।
घटना के समय आत्महत्या करने वाले शख्स की पत्नी किसी काम से बाहर गई हुई थी, जब वह वापस लौटी तो उसने अपने बेटे और पति का शव देखा। सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है|
एक ही मकान में मिला बाप-बेटे का शव
दरअसल, पूरा मामला छमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोड़रा गांव का बताया जा रहा है। यहां पिता-पुत्र का शव मिलने के बाद हड़कंप मच (Father Murderd Son)गया। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बोड़रा गांव में डोपेश्वर साहू ने कथित तौर पर अपने पुत्र श्रेयांस की हत्या कर दी।
इसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम बोड़रा गांव पहुंची। पुलिस ने मकान से बालक एवं डोपेश्वर साहू के शव बरामद किए।
घर से बाहर गई थी पत्नी
अधिकारियों के अनुसार बालक का शव जमीन पर पड़ा हुआ था तथा उसके सिर पर चोट के निशान थे। उसके शव के करीब एक फावड़ा भी पड़ा हुआ था। वहीं कमरे में डोपेश्वर फांसी पर लटका हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि घटना के दौरान डोपेश्वर की पत्नी किसी कार्य से बाहर गई (Father Murderd Son)थी तथा जब वह घर वापस लौटी तब उसने पति एवं और पुत्र के शव देखे, फिर उसने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक विवाद के कारण डोपेश्वर ने अपने पुत्र की हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है।